लखनऊ, । लामार्ट्स की छात्रा को जिन्नातों का भय दिखाकर और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर 8.73 लाख रुपये ऐंठने के मामले में पड़ताल में जुटी महानगर पुलिस और साइबर क्राइम सेल ने आरोपित मौलवी को ट्रेस कर लिया है। वह पंजाब का रहने वाला है। मौलवी के नंबर की लोकेशन पंजाब और हरियाणा मिली है। पुलिस टीम अब आरोपित मौलवी की गिरफ्तारी का जाल बिछा लिया है। जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी करने का दावा महानगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने किया है।पुलिस टीम ने उस बैंक खाते को भी ट्रेस कर लिया है। जिस खाते में मौलवी के डर से छात्रा ने अपनी मां के दो बैंक अकाउंट को पेटीएम से कनेक्ट 8.73 लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं। पुलिस ने बैंक अधिकारियों से भी इस संबंध में संपर्क किया है। पुलिस आरोपित को पकड़ने के साथ ही रुपये बारमदगी का भी प्रयास कर रही है। मामले में पुलिस के साथ ही साइबर क्राइम सेल और सर्विलांस सेल लगाई गई है।
