Breaking News

कृषक दुर्घटना के तहत 23 लाभार्थियों को एक करोड़ 15 लाख रुपए की धनराशि बैंक खातों में की गई स्थानांतरित

 

लखनऊ खबर दृष्टिकोण | प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को रामसनेही घाट, बाराबंकी तहसील सभागार में कृषक दुर्घटना के तहत 23 कृषक मृतकों के आश्रित लाभार्थियों को एक करोड़ 15 लाख रुपए की धनराशि उनके बैंक खातों में स्थानांतरित करने के साथ ही 32 लोगों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत पत्र वितरित किए। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि जिनके पास आवास नहीं है उन पात्रों की जांच करा कर उन्हें आवास दिलाया जाएगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया जाएगा। उन्होने कहा कि सरकार की मूल मन्सा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पहुंचे और पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति भी लाभान्वित होने से वंचित न रहे। आमजन को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार कृत संकल्पित है।इस मौके पर कमियार गांव सहित विभिन्न गांव में खुले आसमान के नीचे रह रहे 32 परिवारों को आवास के लिए भूमि आवंटित कराने के साथ ही उन्हें शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत पत्र वितरित किए। आवास व कृषक दुर्घटना बीमा के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सहायता दिलाने के नाम पर अगर कोई कर्मचारी या कोई अन्य व्यक्ति उनसे धनराशि की मांग करें तो उसकी शिकायत एसडीएम या सीओ से करें ऐसे लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजा जाएगा।

About Author@kd

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में उतरे पत्रकारों ने जताया आक्रोश

  एनयूजे के बैनर तले गांधी प्रतिमा पर जुटे सैकड़ों पत्रकारों ने दी मौन श्रद्धांजलि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!