लखनऊ खबर दृष्टिकोण | लखनऊ नगर आयुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को नगर निगम प्रवर्तन टीम द्वारा अभियान चलाकर अवैध प्रचार सामग्री हटाने तथा कमजोर अवैध विज्ञापन स्ट्रक्चर यूनीपोल व होर्डिंग इत्यादि की जाँच कराकर कमजोर स्ट्रक्चर को हटाये जाने की कार्यवाही किया गया । शहर में कुल 10 यूनीपोलो से विज्ञापन फ्लैक्स को हटाया गया शहर में विभिन्न 12 स्थलों पर लोक निर्माण विभाग द्वारा स्थापित गैन्ट्रियों से विज्ञापन फ्लैक्स हटवाये गये इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के समीप मुख्य मार्ग से नाले के ऊपर स्थापित यूनीपोलो को हटवाया गया। शहर में समस्त जोनो में 10 होर्डिग्स, 80 क्यास्क बोर्ड, 10 बैनर, 500 सिम्पैक, 50 ट्री-गार्ड से विज्ञापन हटवाये गये स्टेशन रोड एवं अन्य स्थलों से एजेंसियों द्वारा बडे़ विज्ञापन स्ट्रक्चरो को निर्धारित आकार में करना प्रारम्भ कर दिया गया है।



