(मोहनलालगंज के बिन्दौवा में सभासद के पति पर जानलेवा हमले के फरार आरोपियों को पांच दिन बाद भी गिरफ्तार नही कर सकी पुलिस)
(पीड़ित सभासद ने कहा पुलिस कमिश्नर समेत उच्चाधिकारियों से शिकायत कर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की करेगी मांग)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बिन्दौवा गांव में सभासद के पति पर जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस पकड़ने में नाकाम साबित हुयी,घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों को चिन्हित कर जल्द पकड़ने के दांवे करने वाली मोहनलालगंज पुलिस के हाथ पुरी तरह खाली है। नाराज सभासद लक्ष्मी ने पति पर हमले के फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये पुलिस कमिश्नर,डीसीपी समेत उच्चाधिकारियों से मिलकर शिकायत किये जाने की बात कही है।पीड़ित सभासद ने बताया हमले के आरोपियों के अब तक ना पकड़े जाने से पुरा परिवार डरा सहमा व दहशत में है,जिसकी वजह से घर से बाहर निकलने में भी अब डर लगता है।
ज्ञात हो 5जून की देर रात 10:30बजे करीब निगोहां इलाके में एक कार्यक्रम में शामिल होकर मोहनलालगंज नगर पंचायत के वार्ड न०6की सभासद लक्ष्मी के पति आनन्द कुमार द्विवेदी अपनी बाइक से मोहनलालगंज के बिन्दौवा स्थित घर लौट रहे थे,जैसे ही वो अपने गांव की मोड़ पर पहुंचे ही थे कि रास्ता बंद किये खड़े आधा दर्जन अज्ञात लोगो ने उनको रोककर बुरी तरह पिटाई कर धारदार हथियार से सिर पर वार कर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया था,जिसके बाद आनन्द मोहन के बेहोश होने पर उसे मरा समझकर हमलावर मौके से भाग निकले थे,बेहोशी की हालत में खून से लतपथ पड़े आनन्द मोहन का फोन बजता देख उधर से गुजर रहे लोगो ने फोन उठाकर घायल पड़ा होने की सूचना परिजनो को दी थी,जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन घायल आनन्द को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गये थे,जहां भर्ती कर इलाज के दौरान दूसरे दिन होश आया तो पीड़ित ने परिजनो को अज्ञात आधा दर्जन बदमाशो द्वारा जानलेवा हमला किये जाने की बात बताई,तब जाकर पीड़ित के चाचा राकेश कुमार दूबे ने कोतवाली पहुंचकर छ:अज्ञात लोगो के विरूद्व कार्यवाही के लिये तहरीर दी।जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियो पर गैर इरादन हत्या के प्रयास समेत गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जल्द ही आरोपियो को चिन्हित कर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया,लेकिन घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी अज्ञात हमलवारो को चिन्हित कर गिरफ्तार नही कर सकी।जिसके लेकर परिजनो समेत ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है।सभासद लक्ष्मी ने बताया वो पूरे मामले की पुलिस कमिश्नर, डीसीपी समेत उच्चाधिकारियों से शिकायत कर पति पर जानलेवा हमले के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेगी।एडीसीपी दक्षिणी शंशाक सिहं ने बताया सभासद के पति पर जानलेवा हमले के अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ के लिये पुलिस की टीमें लगायी गयी है,जल्द ही चिन्हित कर गिरफ्तारी की जायेगी।