कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र की घटना,,
कृष्णानगर।
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ चोरो ने एक बंद मकान का ताला तोड़ लाखों रुपए की ज्वैलरी समेत हजारो की नगदी चोरी कर फरार हो गया।मंगलवार शाम लौटे परिजनों ने चोरी की जानकारी होने पर कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।
कृष्णा नगर कोतवाली के गोपालपुरी मोहल्ले मकान संख्या 570/1238 में रमाकांत भारद्वाज अपनी पत्नी रामवती व तीन बेटो संग रहते है और नेशनल हाइवे पॉवर कारपोरेशन में मैकेनिकल पद पर कार्यरत है वर्तमान में उत्तराखंड में नियुक्त चल रहे हैं। परिजनों के मुताबिक वह पूरे परिवार संग उत्तराखंड गए हुए थे मंगलवार शाम वापस घर लौटे तो घर के सारे कमरो का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था चोरो ने आलमारी का लॉकर तोड़ उसमे रखे सोने चांदी की ज्वैलरी व नगदी गायब थे घर मे चोरी की जानकारी होने पर परिजनों ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी। वहीं पीड़ित के मुताबिक चोरो ने आलमारी में रखा दो मंगलसूत्र ,सोने का लॉकेट ,झुमका समेत चांदी के पायल व लगभग सात हजार रुपये नगदी चोरी कर ले गए है।
