किया बहादुरी का मिसाल कायम,
राजधानी लखनऊ पारा कोतवाली क्षेत्र के 112 पीआरवी 2770 से हेड कांस्टेबल मनोज मिश्रा ने अपनी सूझबूझ व जांबाजी का प्रदशर्न करते हुए तत्काल कण्ट्रोल रूम को सूचना देते हुए तुरंत समरसेबुल द्वारा विकराल आग पर काबू पाने के प्रयास में जूट गया और काफी अथक प्रयास के बाद दमकल की गाड़ी पहुंचने के पूर्व ही आग पर काबू पा लिया I
यूं तो हमेशा पुलिस पर आरोप प्रत्यारोप लगते रहते है ऐसे आरोपों के बावजूद समय समय पर पुलिसकर्मी अपने बहादुरी भर कारनामे प्रदर्शन कर प्रशंसा के पात्र बन जाते है I ऐसा ही नजारा राजधानी लखनऊ के पारा कोतवाली में तैनात पीआरवी 2770 से हेड कांस्टेबल मनोज मिश्रा ने मंगलवार सुबह अपनी सूझबूझ व तत्परता का प्रदशर्न कर विकराल आग को बुझा प्रशंसनीय कार्य किया हैं I दरसल सुबह गस्त के दौरान मनोज मिश्रा व चालक गेंदालाल ने देखा कि श्री टाइम्स और ग्रेनाइट मे विकराल रूप से आग लगी हुई है । जिसकी सूचना कण्ट्रोल रूम पर दे आग बुझाने के लिए कूद पड़े पहले तो बाल्टी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया जिसके बाद त्वरित सूझबूझ का परिचय देते हुए समरसेबुल का पाइप लगाकर आग बुझाने मे जुटे रहे। काफी मसक्कत के बाद फायर बिग्रेड के पहुचने तक आग पर काबू पा लिया था I शार्ट शर्किट के कारण आग लगना बताया गया हैं I
