मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के ज्योतिनगर में तीन महीने पहले सहन की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर
महिला पर जानलेवा हमले के मामले में न्यायालय के आदेश पर बुद्ववार को पुलिस ने चार आरोपियों पर गैर इरादन हत्या के प्रयास,छेड़छाड़, एसी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
ज्ञात हो मोहनलालगंज के ज्योतिनगर में सहन की जमीन की कब्जेदारी के विवाद में 20फरवरी2023 को एक महिला की बुरी तरह पिटाई कर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया था,पीड़ित ने आरोपियों पर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुये छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया था।लेकिन पुलिस ने शिकायत पर कार्यवाही नही की थी,जिसके बाद पीड़िता ने आरोपियो पर कार्यवाही के लिये न्यायालय में वाद डाला था,न्यायालय के आदेश पर बुद्ववार को पुलिस ने आरोपी देशराज व उसके दो बेटो रामविनोद,श्याम विनोद व विश्राम निवासीगण लच्छीखेड़ा थाना मौरावां,उन्नाव के विरूद्व छेड़छाड़, गैर इरादन हत्या के प्रयास,एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।