बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए साल 2023 काफी खास रहने वाला है क्योंकि उन्होंने इस साल की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने 9 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दीपिका पादुकोण ने भी अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ की थी। लेकिन ‘पठान’ से पहले भी दीपिका अपनी फिल्मों की कमाई के चलते सुर्खियां बटोर चुकी हैं, आइए जानते हैं दीपिका की उन 5 फिल्मों के बारे में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की।
‘पद्मावत’
दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ भी रिलीज से पहले विवादों से घिरी रही लेकिन, इसकी सफलता ने कई झंडे गाड़ दिए। जानकारी के मुताबिक फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आई थी।
‘चेन्नई एक्सप्रेस’
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के गाने आज भी पसंद किए जाते हैं.
‘नए साल की शुभकामनाएँ’
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने भी 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
‘ये जवानी है दीवानी’
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ ने 188 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में रणबीर-दीपिका की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी.
‘बाजीराव मस्तानी’
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ ने 180 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने भी अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म में जहां दीपिका पादुकोण ने मस्तानी का रोल प्ले किया था वहीं रणवीर सिंह बाजीराव पेशवा के रोल में नजर आए थे.
Source-News Agency