रोहितसोनी जिला संवाददता जालौन उरई
उरई। जालौन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने चुनाव के चलते सब्जी व फल विक्रेताओं को नोटिस दिया था कि मंडी बंद रखें। इस पर विगत दिवस फल व सब्जी के विक्रेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था। इस पर सब्जी व फल विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष पवन रेकयवार से जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि आप लोगों को चुनाव तक के लिए जगह दी जाएगी। इस पर जिलाधिकारी ने शनिवार को इकलासपुरा रोड सपा कार्यालय के पास पड़ी खाली जगह में सब्जी व फल विक्रेताओं को जगह दी है। इसपर सब्जी और फल विक्रेता के जिला अध्यक्ष ने संगठन के लोगों के साथ मिलकर जेसीबी से उस जगह को साफ कर आया है। उन्होंने बताया कि अब हर रोज वह इसी जगह से सब्जी और फल की बिक्री करेंगे।



