आलमबाग। आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ब्रोकर ने आवास एवं विकास परिषद, अवध विहार योजना में फ्लैट आवंटन के नाम पर युवक व उसके परिचितों से फर्जी आवंटन-पत्र दिखा धोखाधड़ी से लाखों रुपये ठग लिए। ठगी का एहसास होने पर पीडित ने स्थानीय थाने में आरोपी के खिलाफ पुलिस से नामजद लिखित शिकायत की है। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मूल रूप से ग्राम पासून, थाना सिसोलर जनपद हमीरपुर के रहने वाले चन्द्रेश सिंह पुत्र स्व चन्द्रमान सिंह ने बताया कि वह वर्तमान में 85, सेक्टर- ए4, न्यू सुशान्त गोल्फ सिटी, लखनऊ में रह रहे हैं। उन्होंने आशियाना थाना क्षेत्र स्थित तोंडीखेड़ा, जियाखेड़ा, सेक्टर- N में रहने वाले बृज भान सिंह यादव ने उन्हें गोमती इंक्लेव, सेक्टर 8 अवध बिहार योजना में आवास विकास के फ्लैट दिलवाने के नाम पर पीडित के माध्यम से उसके परिचितों से सोलह लाख पचास हजार रुपये कूटरचित तरीके से फर्जी आवंटन-पत्र तैयार कर रुपये हड़प लिया । वही पीडित के मुताबिक आरोपी बृजभान सिंह यादव द्वारा अपना तथा अपने साथियों का सतेन्द्र कुमार, संजय श्रीवास्ताव,आदित्य अवस्थी , सलमान खान, मो आदि के लटरी के माध्यम से फ्लैट आबंटित हो चुके हैं चूंकि उसका कहना था कि वह और उसकी टीम अपने फ्लैट आबंटित कराकर दूसरों के नाम करा देते हैं, जिनकी लाटरी नहीं निकलती तथा प्रत्येक फ्लैट में तीन लाख रूपये एक्स्ट्रा ले लेते हैं। मुझे और मेरे दोस्तों को फ्लैट चाहिए थे हमने आवास-विकास के नाम पर डिमान्ड ड्राफ्ट बनवाया और बृज भान सिंह यादव को अपने परिचित मेराज खान जोकि बृजभान सिंह यादव के साथ काम करता है, को मैने और मेरे उक्त मित्रों ने तीन-तीन लाख रुपये अर्थात कुल सोलह लाख पचास हजार दे दिया था जोकि रुपये 12,13,000 नगद तथा रुपये 4,37,000 इनके बताए गए सहयोगी लोगों के खाते में इन्होंने मुझसे ट्रांसफर करवाए। और लगभग सात दिन बाद बृज भान सिंह यादव ने हम लोगों के नाम का आवंटन पत्र अपने कार्यालय बुलाकर दिया। जब हमलोगो आवास विकास परिषद में पता किया तो जवाब मिला कि आबंटन-पत्र फर्जी है। हम सब यह देखकर बहुत परेशान हो गये और सारे दोस्त मुझसे तुरंत पैसा मांगने लगे, जब मैंने बृज भान सिंह यादव से सारे रुपये वापस करने को कहा और उसके घर गये तो वह हीलाहवाली करते हुए समय लेते चले गए। बाद में बहुत दबाव बनाने पर किसी तरह बृज भान सिंह यादव ने आईसीआईसीआई बैंक के दो चेक, एवं इंडसइंड बैंक के एक चेक आरोपी बृज भान सिंह यादव के साथी सत्येन्द्र कुमार ने दिए थे लेकिन उक्त सभी चेक बाउन्स हो गए । पीडित का आरोप है कि उन्होंने धोखाधड़ी का एहसास होने पर आरोपी से अपने व अपने साथियों के फ्लैट आवंटन के नाम पर दिए गए पैसे मांगे तो आरोपी ने उलटे ही पैसा वापस करने से मना करने के साथ किसी फर्जी मुकदमे में फसाने के साथ जान से मारने की धमकी दी है। वही दूसरी तरफ पीडित के परिचत उससे आए दिन फ्लैट के नाम पर दिए गए पैसे का तकादा करते हैं। जिसके चलते वह परेशान है और पुलिस से आरोपी के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
