संवाददाता आशुतोष द्विवेदी
गिरफ्त में आए तीन आरोपी आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात , 12 एलइडी टीवी , 25000 नगदी व लाखों का सामान बरामद
लखनऊ के ठाकुरगंज पुलिस ने क्षेत्र में चोरी करने वाले गिरोह का किया कापर्दाफाश , लाखो का सामान बरामद
तीन शातिर चोरों को ठाकुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रेकी कर बन्द घरों को बनाते थे अपना निशाना।
पकड़े गए आरोपियों के ऊपर पूर्व में कई चोरी की घटनाओं के मुकदमे दर्ज है। एसीपी चौक आईपी सिंह के निर्देशन में काम कर रहे इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों को दबोच कर किया खुलासा। पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों के पास भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात, बारह एलसीडी टीवी व दस घड़ियां,पच्चीस हज़ार रुपये की नकदी बरामद।अजय तिवारी उर्फ़ अनिल तिवारी उम्र 30 वर्ष पुत्र पप्पू तिवारी निवासी सिंहपुर थाना धनीपुर जनपद गोंडा, फरीद सिद्दीकी उम्र 25 वर्ष पुत्र नईम सिद्धकी निवासी मस्जिदिया टोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, सचिन रस्तोगी उम्र 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय संकटा प्रसाद रस्तोगी निवासी अशोक नगर धनिया मारी पुल थाना ठाकुरगंज लखनऊ तीनों आरोपियों को ठाकुरगंज पुलिस ने दबोच कर भेजा सलाखों के पीछे।
डीसीपी वेस्ट सोमेन वर्मा ने प्रेसवार्ता कर गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हज़ार रुपए इनाम देने की किया घोषणा।
आपको बता दें कि तीनों आरोपियों ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि हम सभी लोग मिलकर कुछ दिनों महीनों में विभिन्न बंद पड़े मकानों दुकानों आज स्कूलों में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी किया है इसी क्रम में तीन-चार दिन पहले रिंग रोड चौकी क्षेत्र के बंद पड़े गोदाम से 12 एलईडी टीवी चोरी किया था जो हम लोगों ने राजेश के मकान राधा ग्राम में रखा था जिसको पुलिस ने बरामद किया चोरी के चांदी सोने के जेवरात एवं सामान के संबंध में थाना ठाकुरगंज पर पूर्व में विभिन्न तिथियों में मुकदमा पंजीकृत है कुछ जेवरात जो तस्दीक नहीं हो पा रहे हैं इसके संबंध में पुलिस कार्रवाई कर रहे हैं ।