लखनऊ / प्रयागराज खबर दृष्टिकोण | प्रयागराज जनपद में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन गुरुवार को ज़िला पंचायत कार्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पथ विक्रेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर मंत्री नन्दी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से रेहड़ी, पटरी के दुकानदार अपनी व्यवसाय को बढ़ाकर समृद्धि की ओर अग्रसर हो रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल में महामारी के दौरान इस योजना का शुभारंभ किया था, जब रेहड़ी पटरी के दुकानदारों को काफी आर्थिक संकट की समस्या थी, उस दौरान इस योजना के माध्यम से रेहड़ी, पटरी के दुकानदारों को व्यवसाय करने हेतु 10 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया, जिसके माध्यम से रेहड़ी, पटरी के दुकानदार अपना व्यवसाय कर समृद्धि की ओर अग्रसर हुए। आयोजित महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस, नुक्कड़ नाटक, पथ विक्रेताओं द्वारा आयोजित ग्रुप डांस, गणेश वंदना जैसी प्रस्तुति कर उपस्थित श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध कर दिया |कार्यक्रम में 1500 पथ विक्रेताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं महोत्सव में आए हुए पथ विक्रताओ को प्रथम, द्वितीय, तृतीय चरण के ऋण बैंको के माध्यम से वितरित कराया गया। इसके अतिरिक्त डिजिटल लेनदेन हेतु प्रशिक्षण देते हुए प्रोत्साहित किया गया। महोत्सव में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, अपर नगर आयुक्त रत्नप्रिया, वर्तिका सिंह परियोजना अधिकारी, समस्त ज़ोनल अधिकारी एवं डूडा के समस्त शहर मिशन प्रबंधक और सामुदायिक आयोजक उपस्थित रहे।