Breaking News

बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का अभिनन्दन समारोह हुआ आयोजित

 

खबर दृष्टिकोण

महोली/सीतापुर। सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमा कान्त शुक्ल व कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी श्रीश कुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर समारोह का उद्घाटन किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि ने बच्चों से कहा कि यह समय उनके जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।विद्यार्थियों को चाहिए कि वह अच्छे लोगों का साथ करें।अराजक तत्वों से दूर रहे।अपने माता पिता और गुरुजनों का हमेशा आदर करें।कानून के पालन का स्वभाव बनाएँ।अच्छी शिक्षा प्राप्त करके श्रेष्ठ नागरिक बनें और देश तथा समाज की सेवा करें।कार्यक्रमाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता।परिश्रम से असम्भव को भी सम्भव किया जा सकता है।जिन छात्र-छात्राओं ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से आज पुरस्कार अर्जित किए हैं मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देते हुए सभी छात्रों से कहना चाहूँगा कि वे इनसे प्रेरणा लेकर आगामी परीक्षाओं में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करें।हाईस्कूल के टापर आस्था वर्मा-561अंक, आयुष कुमार-549, सूर्यांश मिश्र-548, अभय दीक्षित-541, करन पटेल-541, आयुष वर्मा-535 इसी प्रकार इण्टर के यश दीक्षित 462, दिपाली कश्यप 460, प्रिया त्रिपाठी 452, अंकुश अवस्थी-451, रितिका अवस्थी-443 अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने तिलक वन्दन माल्यार्पण कर व स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया।

प्रधानाचार्य स्वामी नाथ द्विवेदी ने अतिथि परिचय व कार्यक्रम की भूमिका रखते बताया कि विद्यालय का बोर्ड परीक्षाफल बहुत ही उत्कृष्ट रहा।हाईस्कूल व इण्टर में सभी परीक्षार्थी श्रेष्ठ अंकों के साथ उत्तीर्ण रहे।शत प्रतिशत परीक्षाफल विद्यालय की परम्परा भी रही है।इसके लिए छात्रों की मेहनत, आचार्यों का सही मार्गदर्शन व अभिभावकों का अपेक्षित सहयोग मिला।सभी को बधाई है।

इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक डा. चन्द्र शेखर गुप्ता, प्रबन्धक डा.रूप चन्द्र वर्मा, अध्यक्ष नरेन्द्र अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष बसन्त लाल त्रिवेदी तथा अभिभावक, अध्यापक, छात्र-छात्राएँ व गणमान्य जन उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर तहसील रोड पर स्टाल लगाकर गन्ना रस का किया वितरण

  खबर दृष्टिकोण सिधौली/ सीतापुर। सिधौली नगर पंचायत में शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!