गोसाईगंज लखनऊ खबर दृष्टिकोण संवाददाता ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत अटल बिहारी वार्ड से सपा प्रत्याशी केशव प्रसाद सपा समर्थित प्रत्याशी देव तुल्य जनता को आभार प्रकट कर रहे हैं खुरदही बाजार क्षेत्र की जनता से जैसे डोर टू डोर वोट मांग रहे थे वैसे ही अपने सहयोगियों के साथ मतदाताओं का आभार प्रकट करने का सिलसिला जारी है सहयोगी अनुज यादव ने बताया कि 1300 मतों से विजई हुए सपा प्रत्याशी केशव प्रसाद ने जनता के समक्ष कहा कि यदि मेरा नंबर आपकी जेब में है तो केशव प्रसाद यादव जनमानस कीजेब में हैजिस प्रकार मैंने जनमानस के मध्य कहा था उस पर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता होगी