लखनऊ खबर दृष्टिकोण | लखनऊ के घंटाघर चौराहे पर पल्सर मोटरसाइकिल से महिला का पर्स छीन फरार हो जाने वाले शातिर को मुखबिर की सूचना पर ठाकुरगंज पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के गुलाला घाट मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है | थाना प्रभारी विकास राय के मुताबिक बीते 19 मई को पल्सर सवार तीन युवको ने घंटाघर चौराहे पर घूमने आई महिला का पर्स छीन फरार हो गए थे इस मामले में जाबिर पुत्र शमसेर अली नि0- निकट बड़ी पकरिया गोपाल टिम्बर खदरा मदेयगंज को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है | घटना में शामिल दूसरे साथी को आज गिरफ्तार किया गया है जिसने अपना परिचय आसिफ उर्फ काणा पुत्र मो शरीफ नि0-536/303 रूपपुर निकट कुंवर गड्ढा खतरा थाना मदेयगंज लखनऊ के रूप में दिया है | शातिर को जेल भेज तीसरे साथी को तलाश किया जा रहा है |
