Breaking News

शोहदे की हरकतों से तंग छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई

 

रायबरेली, । मनचले की प्रताड़ना से परेशान इंटरमीडिएट की छात्रा एक सप्ताह से कालेज नहीं जा रही है। उसे और उसके परिवारजन को जान-माल की धमकी दी जा रही है। सोमवार को मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंची तो उसने आरोपित की तलाश शुरू कर दी। प्रकरण सरेनी थाने का है। छात्रा को परेशान करने वाला युवक उसकी ननिहाल के पास में रहता है। दोनों के गांव सरेनी थाना क्षेत्र में हैं। सोमवार को पीड़िता मां के साथ थाने पहुंची और बताया कि पिछले एक माह से उसको राह चलते प्रताड़ित किया जा रहा है। चाकू और कट्टा दिखाकर धमकाया जा रहा है। मनचले की बात न मानने पर आए दिन जानमाल की धमकी मिल रही है। इसी वजह से वह एक सप्ताह से कालेज नहीं जा रही है।सोमवार की सुबह उसके घर पर व रिश्तेदारी में उसी युवक ने अश्लील शब्दों का प्रयोग कर लिखे पत्र फेंके। इसपर जब छात्रा, मां के साथ आरोपित के घर उलाहना देने गई तो जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। सीओ डा. अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। महिला बीट अधिकारी को इस संबंध में सही जानकारी इकट्ठा करने के निर्देश दिए गए हैं। छात्रा को परेशान करने वाले को जल्द ही जेल भेजा जाएगा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!