सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण |सरोजनीनगर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को थाना क्षेत्र से एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद बाइक कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
सरोजनीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य के मुताबिक शुक्रवार मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक बेचने की फिराक में इलाके के ही नादरगंज स्थित सिपेट तिराहे पर मौजूद है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे मौके से धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के ही गौरी बाजार में मानसरोवर स्कूल के पास रहने वाला अमित बताया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि बजाज सीटी – 100 बाइक बीते दिनों उन्नाव जिले के मौरावां रोड पर जबरेला स्थित सई नदी पुल के पास से चोरी की थी। जिसे बेचने के लिए वह यहाँ आया था। पुलिस ने बरामद बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी अमित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।