Breaking News

खंड विकास कार्यालय में अमर सेनानियों को श्रद्धा सुमन किया अर्पित

 

मोहनलालगंज, लखनऊ ।  काकोरी काण्ड के अमर सेनानियों को नमन देश भर में चल रहे अमृत महोत्सव के क्रम में आज खण्ड विकास कार्यालय मोहनलालगंज में शहीद स्तम्भ पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये गए काकोरी काण्ड के नायकों पं रामप्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खां ठाकुर रोशन सिंह व राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी को याद करते हुए उनकी अमर गाथा को याद किया गया कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ए डी ओं पंचायत रामगोपाल जेई अरविन्द चौरसिया जुबेर अहमद राजकिशोर शुक्ल तकनीकी सहायक सहित विकास खण्ड मोहनलालगंज के शहीदों जितेन्द्र कुमार तिवारी अमरेन्द्र बहादुर सिंह राजपूत बटालियन बाबादीन के परिजनों शुभम् तिवारी जंग बहादुर सिंह राजदुलारी को ब्लॉक प्रमुख द्वारा सम्मानित किया गया सम्मानित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने शहीदों के परिजनों से 200 मीटर सीसी रोड देने की घोषणा की इसमें उपस्थित लोगों का स्वागत किया

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

error: Content is protected !!