सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | नगर पंचायत बंथरा के अध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को भारी अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हो गया। बंथरा स्थित नगर पंचायत कार्यालय के श्रीमती रुकमणी बिष्ट सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नगर पंचायत अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से मौजूद लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। आलम यह कि शपथ ग्रहण समारोह में बुलाए गए ज्यादातर आगंतुकों को बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिल सकी। आलम यह रहा कि दोपहर 12 बजे तक लोगों को बैठने के लिए यहां कुर्सियां तक नहीं लग पाई। जबकि पानी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण तमाम आगंतुकों सहित नवनिर्वाचित सदस्य तक पानी को तरस गए। नगर पंचायत कार्यालय की ओर से बंथरा क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ जनों को इस समारोह में बुला तो लिया गया, लेकिन अधिकतर लोगों को ना तो कुर्सियां नसीब हुई और ना ही पीने के लिए एक गिलास पानी मिल सका। समारोह में शामिल होने आए कई वरिष्ठ लोग शपथ ग्रहण के दौरान जहां बिना कुर्सी के खड़े रहे, वहीं तमाम लोग सभागार में ही इधर-उधर टहलते नजर आए। इतना ही नहीं शपथ ग्रहण कार्यक्रम की कवरेज के लिए कुछ मीडिया कर्मियों को जरूर बुला लिया गया, लेकिन किसी मीडिया कर्मी को बैठने के लिए एक कुर्सी तक नहीं मिली। कार्यक्रम में कुर्सियों की कमी और पानी की समस्या होने के कारण लोग काफी परेशान नजर आए।
इनसेट
नगर पंचायत बंथरा कार्यालय में आयोजित नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में सरोजनीनगर एसडीएम सिद्धार्थ कुमार ने पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामावती को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद एसडीएम ने सभी नव निर्वाचित 15 सदस्यों में राजेश यादव दउवा, जमुना देवी, हुकुम सिंह, गोविंद यादव, निशा गुप्ता, बृजेश कुमार, सारिका शुक्ला, अतुल गौतम, धर्मेंद्र सिंह, आशीष कुमार, हंसराज, कुसुमा देवी, सीमा, रेखा गौतम, उर्मिला राजपूत को एक साथ पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर एमएलसी भीमराव अंबेडकर, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, बंथरा पूर्व प्रधान विमला बहादुर, भाजपा नेता संजय सिंह चौहान व राजकुमार सिंह चौहान, नगर पंचायत बंथरा की अधिशासी अधिकारी आरती साहू, एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी, बंथरा इंस्पेक्टर डॉ. आशीष कुमार मिश्रा, लिपिक अंकित सविता, कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष शर्मा सहित तमाम अन्य लोग भी मौजूद रहे।