लखनऊ खबर दृष्टिकोण । प्रदेश में बेसहारा बुजुर्गों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा पूरे प्रदेश भर में 75 वृद्ध आश्रम संचालित किया जा रहा है। आप भी यदि किसी बुजुर्ग पुरुष महिला को बेसहारा कहीं भटकते देखें तो एल्डर लाइन 14567 पर कॉल कर के किसी बुजुर्ग के बुढापे की लाठी बन सकते हैं। विभाग न सिर्फ लाचार बुजुर्गों को छत ही दे रहा है बल्कि खाना, कपड़ा, औषधि के साथ ही समाज मे सम्मानजनक जीवन प्रदान कर रहा है। विभाग की ओर से उठाया गया ये कदम न सिर्फ संवेदना का सशक्त पुल साबित हो रहा है बल्कि इससे जुड़कर सूचना देने वाले सचेत नागरिक खुशियां सांझा कर रहे हैं। इस समय पूरे प्रदेश में 75 वृद्धआश्रम सफलता पूर्वक संचालित हो रहे हैं। प्रत्येक वृद्धआश्रम की क्षमता 150 की है। इस तरह कुल 11250 निराश्रित बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था है। इस समय करीब छह हजार बुजुर्ग यहां सुविधासंपन्न जीवन यापन कर रहे हैं। विभाग द्वारा वृद्ध आश्रमों की सूची को ऑनलाइन किया गया है।
बेसहारा बुज़ुर्ग नागरिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान को लेकर प्रदेश सरकार गम्भीर है। आप भी एल्डर हेल्प लाइन पर किसी भी बेसहारा की सूचना देकर वृद्ध आश्रम तक पहुँचाने में अपना योगदान दे सकते हैं।
असीम अरुण मंत्री, समाज कल्याण |