लखनऊ।संवाददाता
लखनऊ।वृंदावन पत्र वितरक एसोसियेशन द्वारा सेक्टर 7 वृंदावन योजना,चिरैया बाग स्थित,कार्यालय पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।
आयोजन में वृन्दावन, गोपाल खेड़ा, मोहनलाल गंज, सिसेंडी, एल्डिको,अवध विहार, अन्सल, गोल्फ सिटी लखनऊ के सैकड़ों पत्र वितरक शामिल हुए।
खिचडी भोज मे लायन्श क्लब के सदस्य मुकेश जैन, राजीव जैन बी एन चौधरी, सत्तीश अग्रवाल, मोहित बन्सल, बद्री अग्रवाल, पवन अग्रवाल, उपस्थित रहे।
लायंस क्लब की टीम ने वितरको को हर सम्भव मदद देने की बात कही।
क्लब के मुकेश जैन ने कहा कि लायंस क्लब दो साल से लखनऊ के वितरको को कम्बल वितरण करते आ रहे हैं।आगे भी हर प्रकार से आर्थिक योग दान देते रहेगे ।
खिचड़ी भोज में शामिल हुए अतिथियों का अध्यक्ष रामस्वरूप ने अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया।
खिचड़ी भोज के बाद हुई बैठक में पत्र
वितरक का पलायन न हो इसके लिये सभी का क्षेत्रवार पंजीकरण किया जायेगा, वितरकों को भी सलाह दी गई कि वह नियम का पालन करें, क्षेत्र में ही पत्र वितरण करे।
कालोनियों में गठित सोसायटी के अध्यक्षों से निवेदन किया गया कि वितरक को अखबार मूल्य के बाद, होम डिलवरी के लिए अलग से भुगतान किया जाए,जहां लागू है,उनका आभार जताया, जहाँ नही लागू है,वहाँ भी लागू किया जाए ,जिससे वितरक इस कार्य से पलायन न करें।
अध्यक्ष राम स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि
समाचार पत्र वितरकों की जमीन की पैमाइस हो गयी है । अब इस जमीन पर वितरक कार्यलय, टीन शेड पार्षद निधि से बनाया जायेगा ।