लखनऊ खबर दृष्टिकोण | गुडम्बा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक युवती ने अपने घर में चादर के सहारे खिड़की में लगे लोहे की ग्रिल से फांसी का फंदा लगा अपनी जान दे दी | बड़े भाई बहन को फंदे से झूलता देख पिता को जानकारी दी वहीं सुचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव फंदे से उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
गुडम्बा पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के प्रगति विहार कालोनी में किराये के मकान में रहने वाली 19 वर्षीय ज्योति वर्मा पुत्री उमेश चंद्र ने सोमवार शाम अपने घर में खिड़की के ग्रिल से चादर के सहारे फांसी का फंदा बना फांसी लगा ली | भाई उत्कर्ष ने बहन को फंदे से झूलता देख फोन पर पिता को घटना की जानकारी दी | पिता की सुचना पर पहुंची पुलिस शव को निचे उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पिता के मुताविक वह मूलरूप से ग्राम आदमपुर भटपुरवा पोस्ट भानमऊ थाना कोठी जनपद बाराबंकी के रहने वाले है और लखनऊ में किराये के मकान में रहकर सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करते है और घटना के समय वह डियूटी पर थे |
