Breaking News

नशे के शौक ने बना दिया लूटेरा

लूट करने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

 

लखनऊ खबर दृष्टिकोण |हसनगंज पुलिस ने तीन ऐसे आरोपी ऐसे लुटेरों को पकड़ा है.जो अक्सर राह चलती महिलाओं के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे. जिनके पास से दस मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवकों द्वारा अक्सर लूट जैसी घटनाएं की जाती थी .हाल ही में इन्होंने मदेयगंज क्षेत्र में नाजिया खातून का पर्स लूटकर फरार हुऐ थे. इन लोगों ने मदेयगंज, महानगर और हसनगंज क्षेत्र में भी तामाम घटनाओं को अंजाम दिया है .यह लोग कई महीनों से लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे .ताहिर ,जाबिर, और फहद एक दूसरे के मित्र हैं.ताहिर और जाबिर दोनों नशे के आदी है ।जिनमें से ताहिर गाड़ी चलाता था और मोहम्मद जाबिर पिछे बैठकर लूट की घटना को अंजाम देता साथ ही एक आरोपी फहद का नाम भी सामने आया है .फहद भी साथ में मिलकर कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका.पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ में कई घटनाओं का खुलासा किया .वहीं जाबिर ने बताया कि पहले हम लोग आसपास कैमरा देख लेते थे. जहां पर कैमरा नहीं होता था वहीं पर ही लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे .यह लोग अक्सर राह चलती महिलाओं के साथ ही लूट किया करते थे .यह तीनों आरोपी खदरा में बड़ी पकरिया के रहने वाले है. तीनों आरोपी एक दूसरे के आसपास रहते हैं .इन पर किसी भी प्रकार का पहले से कोई मुकदमा दर्ज नही है। जिसके चलते पुलिस को इन पर सन्देह भी नहीं हो रहा था। डीसीपी राहुल राज ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपियों के पास से बड़ी संख्या मे मोबाइल फोन और घटना में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. इन तीनों से प्राप्त जानकारी से चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट और चोरी की दर्ज घटनाओं खुलासा हुआ है।

लूट करते समय अक्सर पीछे वाली नंबर प्लेट को पैरों से लेते थे छुपा।

*तीस से अधिक घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम, कैमरे से बचकर करते थे लूट।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!