Breaking News

कैटरिंग कारीगरों ने लूटपाट इरादे से योजना बना की थी महिला की हत्या ,

डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम चिनहट पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में मुख्य हत्यारोपी गिरफ्तार, हत्या में उपयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद |

लखनऊ खबर दृष्टिकोण | चिनहट थाना क्षेत्र में बीते तीन दिन पूर्व चिनहट थाना क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से लूटपाट के इरादे से घर में घुसे शातिरो ने अपने मंसूबे में असफल हो जाने पर महिला की धारदार चाकू से कई बार हमला कर मौके से फरार हो गए थे वहीँ इस घटना से हडकंप मच गया था पुलिस ने टीम 24 घंटे के भीतर इस योजना में शामिल एक आरोपी को जेल भेज दिया था वहीँ सोमवार को इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में उपयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद कर घटना का खुलासा करते हुए जेल भेज दिया गया है |

डीसीपी पूर्वी ह्रदेश कुमार ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 19 मई को जगपालखेड़ा छोटा भरवारा थाना चिनहट निवासिनी अनामिका सिंह पत्नी आदर्श कुमार सिंह हत्याकांड मामला में मुख्य हत्यारोपी वीरेन्द्र कुमार यादव पुत्र अमर सिंह यादव निवासी मोहम्मदपुर गढ़ी थाना इटौजा जनपद लखनऊ को रविवार रात किसान पथ इन्दिरा डैम के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून से सना क़त्ल में उपयुक्त चाकू बरामद किया गया है | डीसीपी पूर्वी ने बताया कि मूलरूप से ग्राम भगवतपुर जनपद मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले आदर्श कुमार सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह चिनहट थाना क्षेत्र के म0नं0 34बी खसरा संख्या 937 जगपालखेड़ा छोटा भरवारा में अपनी पत्नी अनामिका सिंह के साथ रहते थे और एफसीआई में अधिकारी पद पर कार्यरत है | मृतका के मकान में ही किराये पर रहने वाला जनपद गोंडा ग्राम भौरीगंज थाना परसपुर निवासी अर्जुन सोनी पुत्र नन्दलाल सोनी ने अपने साथी संग मिलकर दस पंद्रह दिन पूर्व ही लुट की योजना बनाया था उसे पता था कि पति सुबह डियूटी पर चले जाते है और पत्नी अनामिका दो वर्ष की बच्ची संग अकेले रहती है | अपनी योजना को परिणाम देने के लिए इन लोगो ने जीयो फाइबर कंपनी का परिचय दे एसएमएस मैसेज भेज अवगत कराया कि आपके कनेक्शन मशीन में ख़राब हो गया है इस पर आदर्श ने कनेक्शन को लेकर विनोद से बात किया और सही करने के लिए अपने घर का लाइव लोकेशन दिया | जिसपर योजना के तहत 19 मई को वीरेन्द्र कुमार यादव अपने साथी अर्जुन सोनी से बात करके घर जिओ फाइवर ठीक करने अपने चेहरे पर मास्क व काले रंग की टोपी (मंकी कैप) लगाकर आया, डोर वेल बजाया मृतका अनामिका सिंह द्वारा दरवाजा खोलने पर जिओ फाइवर की आईडी दिखाकर घर के अन्दर प्रवेश किया तथा जिओ फाइवर की मशीन खोलकर खराब होना बताया जिसकी कीमत 45 सौ रुपये बताया तथा मौका पाकर लूटपाट करने का प्रयास करने लगा विरोध करने पर चाकू निकालकर मृतिका अनामिका सिंह को डराने का प्रयास किया लेकिन मृतिका अनामिका सिंह के न डरते हुए साहस के साथ विरोध करने पर लूटपाट मे असफल होने पर जान से मारने की नियत से चाकू से कई बार वार कर घायल कर घर से भाग गया जिनको सहारा अस्पताल ले जाने पर डाक्टर द्वारा मृत्त घोषित कर दिया गया। पति की शिकायत पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर अर्जुन सोनी को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था वहीँ मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए टीम लगाया गया था कि सर्विलांस एवं क्राइम टीम की सहयोग से गिरफ्त में हत्यारोपी पर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!