खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी बिसवां सतीश चंद्र शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण में थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा दो टॉप -10 अपराधियों किशोरीलाल पुत्र हेमराज , शिवा पुत्र हेमराज निवासी सरजूपुरवा मजरा पुरवा अचार्य रिहार थाना सकरन को नत्थापुरवा मोड़ मन्दिर के पास ग्राम नत्थापुरवा से गिरफ्तार किया गया है। दोनो अभियुक्तों से क्रमशः एक अवैध तमंचा 315 वोर व एक जिन्दा कारतूस 315 वोर नाजायज व एक अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के टॉप-10 अपराधी हैं जिनके विरुद्ध सीतापुर सहित जनपद खीरी में भी एक-एक दर्जन अभियोग हत्या,चोरी,नकबजनी,मारपीट,अवैध शस्त्र आदि जैसे अपराधों में पंजीकृत हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
