(निगोहां पुलिस ने शिकायत पर नही की कार्यवाही तो पीड़ित युवक ने थाने में खाया जहर,आनन-फानन पुलिस ने ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती,हालत गम्भीर)
मोहनलालगंज।दक्षिणी जोन की निगोहां पुलिस पीड़ितो को न्याय नही दे रही,उन्हे कार्यवाही के लिये थाने के चक्कर लगवाने से बाज भी नही आ रही,पुलिस कमिश्नर व डीसीपी के शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही के आदेश भी कागजी साबित हो रहे है. दस दिन पहले निगोहां के परसपुर ठट्ठा गांव में प्रधान की शह पर सगे चाचा रामगोपाल ने अपने भतीजे कुलदीप को परिवार समेत घर से बाहर कर उसके गृहस्थी का सामान बाहर फेककर तोड़ने के साथ मकान मे अपना ताला जड़ दिया,जब कि पीड़ित कुलदीप की माने तो उसके चाचा ने बाबा से पैतृक गांव गढी मजरा उतरावा की पूरी जमीन लिखा ली थी ओर उसके बदले में आठ साल पहले ननिहाल परसपुर ठट्ठा का मकान उसके पिता को दे दिया था जिसके बाद से वो उस मकान में अपने परिवार सहित रह रहा था।जबरन प्रधान की शह पर चाचा द्वारा बेघर होने पर उसने निगोहां पुलिस से घर वापस दिलाये जाने की गुहार लगायी तो डपटकर भगा दिया,जिसके बाद उसने उसी दिन एसीपी राज कुमार सिहं से शिकायत की तो उन्होने जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये लेकिन पुलिस ने तब भी कार्यवाही नही की,जिससे आहत पीड़ित कुलदीप शनिवार को दोपहर 1:00बजे के करीब निगोहां थाने के बाहर पहुंचकर शीशी में लिया जहरीला पदार्थ पीकर खाली शीशी हाथ में लेकर थाने के अंदर पहुंचकर जहर पीने की बात कहते हुये गिर पड़ा,जिसके बाद पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गये ओर अचानक से उसे उठाकर वाहन से सीएचसी लेकर गये,जहां डाक्टरो ने उसकी हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया थाने आये युवक कुलदीप के द्वारा जहर खाये जाने की जानकारी देने पर उसे तत्काल इलाज के लिये ट्रामा सेंटर भेजा गया है,जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गयी हैं।
