लखनऊ खबर दृष्टिकोण |लखनऊ शहर में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है।साथ ही अभियान से पूर्व अतिक्रमण कर्ताओं को सूचित भी किया जा रहा है। इसी क्रम में जोन 1 के नावेल्टी चौराहे से होते हुये कैपर रोड से बाल्मीकि मार्ग से डीएम आवास तक व दया निधान पार्क से अशोक मार्ग इलाहाबाद बैंक के आस-पास तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें 12 अवैध ठेले वाले, 1 गुमटी, 9 स्थानों से नाली पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण खड़े हुये डाले एवं सवारी गाडियों को हटाया गया । इस दौरान एक ट्रक सामान जब्त किया गया ।ज़ोन-2 के वार्ड लेबर कॉलोनी मे राजाजीपुरम ई-ब्लाके मार्केट से अस्थायी अतिक्रमण को हटानें की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मुख्य मार्ग से 10 वेंडरों को अन्य स्थान पर शिफ्ट कराया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी श्री नन्द किशोर की अध्यक्षता में कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक एवं 296 की टीम के सहयोग से सम्पादित किया गया।ज़ोन-4 के विराम खण्ड से हुसडिया चौराहा होते हुए मटियारी चौराहे से लोहिया हास्पिटल के सामने से रोड पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। तथा ठेले, खुमचा व अवैध पार्किंग को हटाते हुए सम्बन्धित को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया।ज़ोन-5 के दक्षिण जोन के सर्किल कृष्णानगर के थाना- कृष्णानगर, सरोजनीनगर में अतिक्रमण हटाये जाने हेतु चिन्हित स्थान मैट्रो स्टेशन कृष्णानगर से सहसोवीर मन्दिर तक एवं थाना – सरोजनीनगर के नादरगंज से एवं पश्चिमी जोन के थाना-मानक नगर के बारा बिरवा चौराह से पारा रोड़ के दोनो ओर फुटपाथ पर किए गये अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही की गई। अतिक्रमण के दौरान चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। ज़ोन-6 के ठाकुरगंज चौराहे से बालागंज चौराहे तक दोनों पट्टियों पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें 04 ठेले, 29 बैनर, 04 होल्डिंग को हटवाते हुये अस्थाई ठेले खुम्चे को हटवाया गया। साथ ही शमन शुल्क के रूप में 4,700 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया।
ज़ोन-7 के सड़क डिवाइडर नाला नाली पर किये गये अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध मुशीपुलिया मेट्रो स्टेशन से खलीफा होटल तक व चौराहे के आस-पास के क्षेत्र में वृहद अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमे मौके पर लगभग 25 गुमटी, ठेला, काउण्टर आदि को हटाते हुए लगभग 01 ट्रक सामान जब्त किया गया । ज़ोन-8 के सुशान्त गोल्फ सिटी थाना के अर्न्तगत अर्जुन गंज मोड़ से मरी माता मन्दिर तक व बिजनौर थाना के अन्तर्गत सीआरपीएफ गेट नम्बर 03 से सरवन नगर तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। अभियाना के अन्तर्गत अस्थाई झुग्गी-झोपड, 04 टेबल, 04 कुर्सी, तराजू व 30 लोहे के प्रचार बोर्ड, 50 बैनर एवं 60 कियास्क हटाये गये।