अंबेडकरनगर – एसडीएम जलालपुर का एक वीडियो शनिवार को वायरल हो गया इसमें वे एक ग्रामीण व एक मजदूर की पिटाई करते देखे जा रहे हैं। ग्रामीण की पिटाई जहां उन्होंने हाथ से की वहीं मजदूर को दो बार लाठी से मारा। डीएम ने मामले का संज्ञान लेकर एसडीएम से जवाब तलब किया है।मालीपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाकरगंज निवासी मोहब्बत अब्बास के अनुसार वह बीते दिनों अपनी पुश्तैनी भूमि पर दीवार का निर्माण करवा रहा था। इसी बीच वहां एसडीएम जलालपुर मोहनलाल गुप्त पहुंच गए। उन्होंने पहुंचते ही अपशब्दों का प्रयोग किया। निर्माण से संबंधित भूमि के कागजात मांगे।अब्बास के अनुसार जब वह उन्हें कागजात दिखा रहा था तो इसी बीच एसडीएम ने गाल पर झापड़ रसीद कर दिया। इसके बाद वे और आक्रोशित हो गए। अपने साथ गए होमगार्डों से लाठी मांगी और वहां मौजूद एक मजदूर को दो बार लाठी से पीटा।शिकायत है कि एसडीएम काफी देर तक वहां मौजूद लोगों को भला बुरा भी कहते रहे। इसके बाद काम रुकवा कर वह वापस जलालपुर तहसील लौट गए। एसडीएम जब अपने आक्रोश का इजहार कर रहे थे तब वहां मौजूद एक व्यक्ति पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहा था। एसडीएम ने ऐसा करते देखा तो डांट कर वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करा दिया। हालांकि तब तक पिटाई के दृश्य कैद हो चुके थे।डीएम सैमुअल पाल ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसडीएम से जवाब तलब किया है। गौरतलब है कि जलालपुर में तैनाती से पहले मोहनलाल गुप्त आलापुर तहसील में बतौर एसडीएम नियुक्त थे।वहां कई मामलों में वे चर्चा में आए थे। इसमें लेखपालों व ग्राम प्रधानों से विवाद मुख्य रूप से शामिल रहा था।
