एल डी ए से बिना परमीशन के फर्जी तरीके से बनाए जा रहे भुखण्ड ।
लखनऊ । प्राप्त जानकारी के अनुसार सरोजनीनगर नगर तहसील के बेहटवा गाँव की 22 बीघा जमीन पर आर सेवा लैंड डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा बिना लखनऊ विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध प्लाटिंग कराई जा रही है, जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार भू माफियाओं पर शिकंजा कस रही है ,वही दूसरी तरफशहर के पास करीब पचास से अधिक गाँव मे कृषि भूमी को टुकड़ो में विभाजित कर कॉलोनी बसाई रही है । खेतो की जमीन भू-उपयोग बदले आवासीय प्लाट काटने वाले पर कार्यवाही न होने से इस धंधे को पंख लगते जा रहें है और किसानों की भूमी कम दामों में खरीद फरोख्त कर कम्पनियाँ माला माल होती जा रही है ।ऐसे में बिना नक्शा पास कराए ही कॉलोनियां बसायी जा रही है ।यह खेल सियासत से गठजोड़ और प्रशासनिक स्तर पर सेटिंग से चल रहा है इससे केवल सरकार को राजस्व के रूप में नुकसान पहुंचाया जा रहा है ,बल्कि अनाधिकृत कॉलोनी में प्लाट खरीदने वालों को भी ठगा जा रहा है ।
