आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ पॉलिटेक्निक में रहने वाली पीड़िता के घर में काम करने वाली मेट की पुत्री अपनी मालकिन के कीमती आभूषण चोरी कर फरार हो गई जबकि उसकी माँ काम पर आती रही | घर से गहने गायब देख मालकिन ने स्थानीय थाने में नामजद चोरी का केस दर्ज कराया है |
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में संचालित लखनऊ पॉलिटेक्निक परिसर में टाइप -3 डीएस 3 में रहने वाली गायत्री देवी पत्नी रामचंद्र चौधरी के मुताबिक उनके आवास में प्रिया पटेल पुत्री कमलेश पटेल अपनी माँ संग उनके घर में घरेलु काम करने आती थी | विगत एक माह से प्रिया काम पर आना बंद कर दिया जबकि उसकी माँ निरंतर काम पर आ रही है |
पीड़िता के मुताबिक बीते 8 मई को जब वह अपनी शादी के सालगिरह पर अपने जेवर पहने के लिए निकाला तो देखा कि सारे सोने चांदी के जेवर गायब थे | जब उन्होंने जानकारी किया तो मालूम हुआ कि प्रिया अपनी प्रेमी संग फरार हो गई है | जिसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने नौकरानी के बेटी पर चोरी का आरोप लगा लिखित शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर चोरी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है | पीड़िता के मुताबिक नौकरानी बेटी ने उसके एक सोने का कड़ा सोने की चेन सोने की अंगूठी एक जोड़ी सोने की झुमकी दो जोड़ी सोने के बाले चोरी किये है |
