लखनऊ खबर दृष्टिकोण | उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को अपने राजकीय आवास से वर्चुअल माध्यम से उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत जनपदों की राजकीय पौधशालाओं प्रक्षेत्रों पर नामित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने कुछ जनपदों में निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पर अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं को अनुबन्ध के अनुसार कार्य पूर्ण होने की तिथि दी जाय, जिससे कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण सम्पन्न हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि 15 दिन में उप निदेशक स्तर के अधिकारी तथा 01 महीने में निदेशक उद्यान निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।उद्यान मंत्री ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्यदायी संस्थाएं निर्धारित समय में
