सूचना पर पहुंची दो दमकल की गाडी ने आग पर पाया काबू ,लाखो का घरेलु सामान बना आग का ग्रास।
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। आलमबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले एक अधिवक्ता के घर में सोमवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के वक्त परिजन घर में ताला बंद कर घर से बाहर गए हुए थे। घर से धुएं की लपटे देख पड़ोसियों में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना परिजनों को दे कंट्रोल नंबर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने व दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखो रूपये कीमत का घरेलु सामान जलकर खाक हो चूका था।
आलमबाग थाने के उपनिरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि सुजानपुरा मकान संख्या 556/20/1 में पेशे से अधिवक्ता शिवेंद्र मिश्रा पुत्र स्व शैलेन्द्र मिश्रा रहते है। शिवेंद्र की मंगलवार को शादी होनी है हल्दी रस्म के लिए पूरा परिवार घर में ताला बंद कर गोमती नगर मौसी के घर पर रविवार को ही चले गए थे। सोमवार लगभग 3 :00 दूसरे तल धुयें का गुब्बार देख पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दो दमकल की गाड़ियों से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा लाखो रुपयों का घरेलु सामान व उपकरण जलकर खाक हो गया। पुलिस के मुताबिक घर में लगे इन्वर्टर के तारो से शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है।
