लखनऊ खबर दृष्टिकोण | राष्ट्रिय डेंगू दिवस पर मंगलवार को लालबाग स्थित नगर निगम कार्यालय पर डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम कर्मचारियों द्वारा जागरूकता अभियान रैली निकाला गया | इस रैली को नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने हरी झंडी दिखा रैली को रवाना किया | इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार ,संयुक्त निदेशक मलेरिया डॉ विकास सिंघल ,जिला मलेरिया अधिकारी रितु श्रीवास्तव व0 चिकित्साधिकारी डॉ सोमनाथ,नगर निगम लखनऊ के समस्त जोनल सेनेटरी अधिकारी उपस्थित रहे | इस दौरान डेंगू को लेकर जागरूक किया गया कि डेंगू एक मच्छर जनित रोग है जो एडीज एजिप्टी नामक मच्छर के काटने से फैलता है | हम अक्सर अपने घरो में सफाई के दौरान गन्दा पानी फेक देते है लेकिन कुछ स्थल ऐसे भी होते है जहाँ हफ्तों पुराना पानी एकत्र रहता है लेकिन हम उसपर ध्यान नहीं देते है जैसे कूलर का पानी,एसी से टपकने वाला पानी ,गमलो के निचे रखी ट्रे ,छत पर पड़े खाली डिब्बे ऐसे कई स्थान होते है जहाँ पुराना पानी एकत्र होता है जहाँ एक सप्ताह में डेंगू मच्छर जन्म ले लेते है | रैली में नगर निगम कर्मचारियों ने हाथो में डेंगू से बचाव और क्या करे व क्या न करे संबधित जानकारियों का बैनर पोस्टर ले पैदल मार्च निकाल लोगो को जागरूक किया | इस अवसर पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि संचारी रोग के रोकथाम के लिए पुरे शहर में 50 व्हेकिल फोगिंग मशीन,120 साईकिल फागिंग मशीन,20 टैक्टर स्प्रे मशीन,110 छोटी स्प्रे मशीन को शहर के समस्त कोनो मे रवाना किया गया है |
