Breaking News

स्वर्गीय महावीर सिंह यादव को याद कर भावुक हुए अखिलेश,नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

जसवंतनगरI सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ग्राम पंचायत धनुआ फतेहपुरा पहुंचकर नेताजी मुलायम सिंह यादव की समाजवादी विचारधारा को शिवपाल सिंह यादव के साथ जन जन के मन में अलख जगाने वाले एक स्तंभकार स्वर्गीय महावीर सिंह यादव के चित्र पर नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दीI स्वर्गीय के पोत्र विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू और आशुतोष टोनू समेत सभी परिवारी जनों को ढांढस बधाकर कहा कि इस परिवार को तो व्यक्तिगत क्षति हुई है लेकिन समाजवादी पार्टी को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई कभी पूर्ण नहीं हो सकतीI स्वर्गीय महावीर सिंह यहां के क्षेत्र और पार्टी के लिए त्याग संघर्ष समर्पण की प्रतिमूर्ति थेI प्रधानी से राजनीतिक जीवन की शुरुआत कर जीवन पर्यंत क्षेत्रीय लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ रहने के कारण ही वह राजनीति में आगे बढ़ते चले गएI हम सभी समाजवादी लोग इस दुखद घड़ी में तो इनके साथ है ही,भविष्य में भी इनके परिवारीजनों की साथ खड़े रहेंगेIज्ञातव्य हो कि 11 मई को एक सड़क दुर्घटना में सपा के कद्दावर नेता समाजवाद के पुरोधा महावीर सिंह यादव का निधन हो गया थाI सपा में उनके कद को इसी से समझा जा सकता है अंत्येष्टि के समय खुद प्रोफेसर रामगोपाल यादव चित्र विधायक शिवपाल सिंह यादव आदित्य यादव मौजूद रहेI क्षेत्रीय विधायक सपा महासचिव शिवपाल यादव दूसरे दिन भी अपने पुत्र आदित्य यादव के साथ स्वर्गीय महावीर सिंह के पैतृक गांव फतेहपुरा पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कीI तीसरे दिन मैनपुरी सांसद डिंपल यादव भी दुखी परिवारी जनों को सांत्वना देने पहुंचीI इस दौरान इटावा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव प्रोफेसर डॉक्टर बृजेश यादव राहुल गुप्ता प्रोo अरविंद यादव अनुज मोंटी यादव पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार राजपाल यादव अशांक यादव प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद बृजेश विनोद मुकदम सिंह संतोष अशोक उपदेश राजवीर बाबा शारदा प्रसाद धर्मवीर मोहित यादव सुशांत वर्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहेI

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!