ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुरौली गांव के रहने वाले युवक को साइबर जालसाज ने झांसे में लेकर 18हजार रूपये ठग लिये।पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस अज्ञात जालसाज पर 66डी आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।
मोहनलालगंज के कुरौली निवासी संदीप कुमार यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया 30अगस्त को एक अज्ञात मोबाइल नम्बर से फोन आया बात करने वाले युवक ने खुद को परिचित बताते हुये दो हजार रूपये भेजने व मिलने पर लेने की बात कही।जिसके बाद युवक ने मैसेज कर कहा दो हजार की बजाय आप को आनलाइन बीस हजार रूपये भेज दिये है,बाकी का 18हजार रूपये वापस कर दो।जिसके बाद जालसाज के झांसे में आकर उसे 18हजार रूपये वापस बताये गये नम्बर पर आनलाइन भेज दिये।जिसके बाद जालसाज ने कहा गलती से दोबारा फिर 20हजार आप को भेज दिये है,शक होने पर अपना खाता चेक किया तो पता चला खाते से 18हजार रूपये कट गये थे।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित युवक की तहरीर पर अज्ञात जालसाज पर 66डी आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।