लखनऊ /शाहजहाँपुर खबर दृष्टिकोण | शाहजहाँपुर जनपद रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस द्वारा रविवार को एक शातिर चोर को चोरी के मोबाईल फोन संग गिरफ्तार किया गया है | शातिर के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को स्टेशन परिक्षेत्र के प्लेटफार्म संख्या 2-3 से एक शातिर चोर को चोरी के मोबाईल संग गिरफतर किया गया है जो स्टेशन व ट्रेनों में सफर दौरान मौका पाकर यात्रियों के कीमती सामान मोबाईल फोन आदि चोरी कर लेता था | पुलिस को शातिर ने अपना नाम पता रामकृपाल शर्मा पुत्र नन्हे लाल शर्मा निवासी मो0 तहाबर गंज निकट होलिका दहन स्थल थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर बताया है | गिरफ्त में आये शातिर के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
