लखनऊ आशियाना स्थित सेक्टर एच में कल मध्य रात्रि से सारी रात विद्युत ने 10 से 15 बार ने आंख मिचौली की । वही विद्युत विभाग के एसडीओ अंकित दुबे जेई सुरेन्द्र मोहन पाण्डे पवार हाउस आशियाना के जिम्मेदार अधिकारी है दोनों ने ही फोन न उठाने की कसम खा रखी है। जहां एक तरफ ऊर्जमंत्री ए के शर्मा ने हर संभव मदद करने का निर्देश दे रखा है। सूत्रों कि माने तो विद्युत विभाग का कहना है कि कोई सामान की पूर्ति नही होती है।
जो भी सामान ऑर्डर करो तो हेड ऑफिस से नही आता है।
जे ई सुरेंद्र मोहन पांडेय कभी भी सीयूजी फोन नही उठाते है न ही किसी उपभोक्ता से तहजीब से बात करते है।
जिस दिन से आशियाना पावर हाउस की एसडीओ व जेई ने कमान संभाली है उस से आशियाना में बराबर विद्युत बाधित होती रहती है। कोई मेंटनेंस नही उल्टे सीधे केबिल लटकते नजर आराहे हैं।
