खबर दृष्टिकोण लखनऊ | कैंट पुलिस टीम थाना क्षेत्र से गुम हुए 23 वर्षीय युवक को सुचना मिलते ही त्वरित कार्यवाई करते हुए मात्र चौबीस घंटे में गुम हुए व्यक्ति को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है | कैंट प्रभारी राजकुमार ने बताया कि सोमवार को थाना क्षेत्र बडी लाल कुर्ती निवासी गुमशुदा नितेश शाक्य उर्फ आकाश पुत्र रघुवीर सिहं शाक्य अपने घर पर एक पत्र छोडकर गया था कि अब मुझे मत खोजना मुझे भूल जाना मैं इस दुनिया
से जा रहा हूँ वापस लौट के नही आऊंगा। पत्र पढकर माँ बाप घबरा गये, पुलिस को सूचना दिये जिस पर थाना कैन्ट
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गुमशुदा के बारे में जनता के लोगों से पूछताछ की गयी एवं सर्विलांस टीम,
सीसीटीवी फुटेज की मदद से गुमशुदा की सुरागरसी पतारसी व तलाश करते हुये मात्र 24 घन्टे के अन्दर गुमशुदा को बरामद कर सकुशल उसके परिवारीजन को सुपुर्द किया गया । अपने गुमशुदा पुत्र को सकुशल पाकर माता-पिता काफी प्रसन्न हुये और जनता द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।