लखनऊ खबर दृष्टिकोण | बीबीडी थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरो ने दो दिन पूर्व दिनदहाड़े एक घर का ताला तोड़ कीमती गहने एवं हजारो रूपये नगदी चोरी कर ले गए | दोपहर समय घर वापस लौटे दंपत्ति ने घर में चोरी देख पुलिस को सुचना दी | मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जाँच के बाद पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |
बीबीडी पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसोरा में रहने वाले मनोज कुमार पाल पुत्र बाबूलाल पाल ने बताया कि बीते 18 मई को वह और उनकी पत्नी सुबह 07.30 बजे घर ताला लगाकर काम पर गए थे। दोपहर समय करीब 02.00 बजे वापस घर आया तो देखा कि मेन गेट का ताला खुला हुआ है। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉकर टूटा था और उसमें रखे कीमती जेवरात व 50 हजार रूपये नगद गायब थे | घर में दिनदहाड़े हुई इस कदर चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को सुचना दी | सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच के बाद पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |
