विपरीत दिशा से आ रही थी चारपहिया वाहन,
यातायात आरक्षी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज,
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र की घटना,
आलमबाग,
कृष्णा नगर कोतवाली अंतर्गत रविवार दोपहर बाराविरवा चौराहे पर कानपुर रोड से विपरीत दिशा से से आ रही चारपहिया वाहन को यातायात सिपाही ने गाड़ी रोक फोटो खिचने लगा तो आक्रोशित गाड़ी चालक ने गाड़ी से उतर सिपाही से अभद्रता करते हुए उसे जमीन पर गिरा मारने पीटने लगा जिससे सिपाही जख्मी हो गया सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक को गाड़ी समेत हिरासत में लेकर स्थानीय थाने ले गई I वहीं पुलिस ने यातायात सिपाही के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है I
कृष्णा नगर कोतवाली के बाराविरवा चौराहे पर 2019 बैच का आरक्षी राजू सिंह यातायात में तैनात हैं I रविवार दोपहर बाराविरवा चौराहे पर कानपुर रोड से विपरीत दिशा से चली आ रही चारपहिया लग्जरी वाहन यूपी 32 एल एक्स 7776 को रोक चालान के लिए गाड़ी का फोटो खींचने लगा तो गाड़ी मालिक ने गाड़ी से उतर सिपाही पर हमला बोल दिया और सिपाही की पिटाई करते हुए मोबाइल तोड़ डाला वहीं सिपाही की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना कृष्णा नगर पुलिस ने आरोपी चालक को गाड़ी समेत हिरासत में लेकर स्थानीय थाने ले गई I वहीं कोतवाली प्रभारी कृष्णा नगर आलोक राय ने बताया कि पीड़ित आरक्षी की लिखित शिकायत पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने मारपीट मोबाइल तोड़ने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को सीज की कार्रवाई करते हुये आरोपी चालक अशोक झा पुत्र अनिल झा निवासी 50बी जानकीपुरम को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई किया जा रहा है I