Breaking News

निर्दल प्रत्याशी राजेश रावत 5360मतो से जीतकर मोहनलालगंज नगर पंचायत के पहले अध्यक्ष बनें

(गोसाईगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर भाजपा के निखिल मिश्रा,अमेठी नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर सपा की शायनाज बानो व नगराम नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर सपा की जीनत नजीर जीती)

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के महराणा प्रताप इंजीनियरिंग कालेज में शनिवार को मोहनलालगंज,गोसाईगंज,नगराम,

अमेठी नगर पंचायतो के अध्यक्ष व सदस्य पदो के लिये मतगणना हुयी,सुबह आठ बजे से आरओ की मौजूदगी में चारो नगर पंचायतो की मतगणना शुरू हुयी,पांच चक्रो में हुयी मतगणना में मोहनलालगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर निर्दल प्रत्याशी राजेश कुमार रावत ने 5360मतो के भारी अंतर से सपा की विजय लक्ष्मी को करारी शिकस्त देकर जीत दर्ज की।यहाॅ निर्दल राजेश कुमार रावत को कुल-9352मत,सपा की विजय लक्ष्मी को कुल-3992मत,भाजपा के रामलाल को कुल-2166मत मिलें।गोसाईगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी निखिल मिश्रा ने 1935मतो के भारी अंतर से सपा के बृजेश यादव को हराकर जीत दर्ज की।यहां पर भाजपा के निखिल मिश्रा को कुल-4208 मत व सपा के बृजेश यादव को 2273मत मिलें।अमेठी नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी शायनाज बानो ने 775मतो से निर्दल शोभा वर्मा को हराकर जीत दर्ज की।यहां सपा की शायनाज बानो को कुल-3838मत,निर्दल शोभा वर्मा को कुल-3063मत,भाजपा की एकता निगम को कुल-563मत मिलें।नगराम नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी जीनत नजीर ने 1006मतो के भारी अंतर से भाजपा प्रत्याशी श्याम प्यारी को हराकर जीत दर्ज की।यहा पर सपा की जीनत नजीत को कुल-3122मत व भाजपा की श्याम प्यारी को कुल-2116मत मिलें।

 

डीसीपी व जोनल आफीसर अधिकारियो‌ संग रहें मुश्तैद…

मोहनलालगंज के महाराण प्रताप इंजीनियरिंग कालेज में बने मतगणना केन्द्र के अंदर व बाहर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्त इन्तजाम किये थे,चप्पे -चप्पे पर पुलिस तैनात थी,जिसकी वजह से मतगणना एकदम शांतिपूर्ण रही,डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल,जोनल आफीसर संदीप गुप्ता,एसडीएम हनुमान प्रसाद दिन भर मतगणना केन्द्र पर मुश्तैद रहकर नजर बनाये रखी।एसीपी मोहनलालगंज राज कुमार सिहं,एसीपी गोसाईगंज स्वाति चौधरी,मोहनलालगंज इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे,गोसाईगंज इंस्पेक्टर दीपक पांडे,नगराम इंस्पेक्टर हेमंत राघव,निगोहां इंस्पेक्टर विनोद यादव समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मी व पीएसी बल भी सुरक्षा के दृष्टिगत मुश्तैद रहा।देर शाम मतगणना सकुशल समाप्त होने पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारियो ने राहत की सांस ली।

 

मोहनलालगंज नगर पंचायत के वार्डो में सदस्य पद पर जीते…..

वार्ड न०

1-रजाना-सपा

2-शालू गौतम-बीएसपी

3-अखिलेश-निर्दल

4-अरूण कुमार-बीजेपी

5-सुनील-निर्दल

6-लक्ष्मी द्विवेदी-निर्दल

7-रामसेवक-निर्दल

8-राहुल यादव-निर्दल

9-शुभम सिहं-भाजपा

10-सफीकुल कुरैशी-सपा

11-सतीश यादव-निर्दल

12-हिमांशु तिवारी-भाजपा

13-पूनम पाल-निर्दल

14-राजू कुरैशी-बसपा

15-शशि यादव-निर्दल

16-सोनू शर्मा-बीजेपी

 

 

गोसाईगंज नगर पंचायत के वार्डो से सदस्त पद पर जीतें….

वार्ड न०-

1-हरिहर-निर्दल

2-सोनी-भाजपा

3-बब्लू-भाजपा

4-सुनील-सपा

5-सत्य नारायण-भाजपा

6-यासमीन फातिमा-सपा

7-पूनम-भाजपा

8-श्यामेन्द्र मिश्रा-सपा

9-अखिलेश गुप्ता-निर्दल

10-मीना कुमारी-निर्दल

 

नगराम नगर पंचायत के वार्डो से सदस्य पद पर जीतें….

1-सजंय-निर्दल

2-रेखा-निर्दल

3-गीता देवी-निर्दल

4-संदीप कुमार-भाजपा

5-माया देवी-निर्दल

6-मीनू यादव-निर्दल

7-गोल्डी देवी-भाजपा

8- निसार अहमद-सपा

9-तहरूनिशा-निर्दल

10-शाबिर अली-निर्दल

 

 

अमेठी नगर पंचायत के वार्डो से सदस्य पद पर जीतें

वार्ड न०-

1-उदयभान सिहं-सपा

2-विनोद कुमार-भाजपा

3-रामलली-सपा

4-सुशील-भाजपा

5-ज्ञान सिहं-सपा

6-सचिन कुमार-सपा

7-नीलू पाल-सपा

8-शहीन बानो-सपा

9-वासुन-निर्दल

10-हसीम बानो-निर्दल

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!