आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | कृष्णा नगर व आशियाना क्षेत्र में घूम रहे बेखौफ वाहन चोरों ने दो वाहन कार व मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गए | लगातार हो रही वाहन चोरी की घटना से राजधानी कमिश्नरेट पुलिस हस्तप्रभ है | फ़िलहाल पुलिस ने वाहन स्वामियों की शिकायत पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र एलडीए कालोनी एसएस दि्तीए 1228 सेक्टर डी-1 में रहने वाले सुशील कुमार वर्मा पुत्र कन्हैया लाल वर्मा के मुताबिक उन्होंने एक इनोवा गाडी नम्बर यूपी 32 आर एन 3969 को अक्टूबर 2022 को फाइनेन्स करा कर खरीदा था। पीडित के मुताबिक उक्त गाड़ी को ध्रुव कुमार लगभग 6 महीने उनकी गाडी को चलाया था उसके बाद शिवा नामक चालक 6-7 दिन से गाडी चला रहा था और वर्तमान में उनकी गाडी को अभिषेक शुक्ला चला रहा था । बीते 29 अप्रैल की रात्रि में लगभग 8 बजे वह सवारी को देवपुर पारा छोडने गया था उसके बाद चालक ने पीडित को
बताया कि में लखनऊ हास्पिटल में अपने रिश्तेदार के पास रुक कर आऊँगा । वही चालक अभिषेक ने पीडित को बताया कि वह लखनऊ हास्पिटल के पास रात्रि में गाड़ी खडा करके खाना खाने के बाद गाड़ी अपने स्थान से गायब देख गाड़ी मालिक को फोन पर सूचना दी | गाड़ी मालिक ने पूर्व चालक शिवा पर संदेह जाहिर करते हुए पुलिस से नामजद लिखित शिकायत की है। आशियाना थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर जी में रहने वाले अमन कुरील ने बताया कि उन्होंने अपनी अपाचे बाइक नम्बर एम पी 31 एम एफ 0338 को अपनी बहन के घर में मकान नम्बर सेक्टर जी आशियाना में अपनी बाइक का हैण्डल लाक करके लोहे की चैने से लोहे के बने जीने से बांध दिया था।
जब अगले दिन सुबह देखा तो बाइक गायब थी | जिसकी सुचना कंट्रोल नंबर पुलिस को दी | सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जाँच के बाद चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |