Breaking News

पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से हमला, कटा कान

गोरखपुर, । बड़हलगंज कोतवाली के बेईली में दो पक्षों में कहासुनी हो गई । इस दौरान एक पक्ष के व्‍यक्ति ने दूसरे पक्ष के भाजपा नेता कृष्‍ण कुमार गौड पर धारदार हथियार से हमला कर दिया । इससे उनका कान कट गया। उन्‍हें सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस को दिए गए तहरीर में भाजपा अनूसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौड़ ने कहा है कि उनके घर गुरुवार को एक कार्यक्रम था। वह उसी में परेशान थे। पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति उनसे रंजिश रखता है । वह बुधवार की रात उनकी गाड़ी का टायर काट दिया था। उसके विषय में पूछने के लिए वह उसके पास गये थे। इसे लेकर वह उन्हें गाली देने लगा और घर के भीतर से चाकू लाकर उन पर हमला कर दिया। हमले में भाजपा नेता का कान कट गया। प्रभारी निरीक्षक बड़हलगंज मनोज राय ने कहा कि तहरीर मिली है। जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।कैंपियरगंज के नवापार में घर पेटिंग कर रहे 30 वर्षीय शैलेष गुप्ता सुबह 8 बजे छत से नीचे गिर गए। स्वजन उन्हें इलाज के लिए सीएचसी कैंपियरगंज ले गए। वहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!