पीजीआई के सेवई गांव का मामला।
लखनऊ खबर दृष्टिकोण। पीजीआई थाना क्षेत्र के सेवई ग्राम अंतर्गत एक पीड़ित महिला की खाली पड़े प्लाट पर कब्ज़ा करने के नियत से सोमवार सुबह उक्त भूमि पर पहुँच पिलर गाड़ने लगे जिसकी जानकारी गांव के लोगो से होने पर मौके पर पहुँच पीड़िता ने दबंगो का विरोध किया तो दबंग गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे जिसकी सूचना पीड़िता ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी लेकिन दबंग कंट्रोल पुलिस संग दबंगई कर अपना काम सुचारु रूप से जारी रखे रहे । पीड़िता ने स्थानीय थाने पर पहुँच मामले की नामजद लिखित शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
पीजीआई क्षेत्र के ग्राम सेवई कारेवीरन खेड़ा निवासी मंजू देवी पत्नी बाबूलाल के मुताबिक उनकी भूमि गाटा संख्या 297 का क्रय वर्ष 2010 में किया था और सरकारी अभिलेखों में उसके नाम पर दर्ज है जिसपर उसका कब्ज़ा भी है। सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे उसकी उक्त भूमि पर ग्राम सरथुआ निवासी नन्द किशोर व रामु पुत्रगण कुवंर पाल,सजीवन पुत्र द्वारिका जोकि दबंग किस्म के है मजदूरों संग पहुंचकर जमीन पर सीमेंट के पिलर गाड़ने लगे। जिसकी जानकारी होने पर उसने पहुंचकर विरोध किया तो झगडे पर आमादा हो गए और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धमकी देने लगे जिसकी सूचना पीड़िता ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची कंट्रोल पुलिस के सामने भी दबंग अपनी हरकतों से बाज नहीं आये और पुलिस संग भी दबंगई करते हुए जमीन पर कब्जे का कार्य सुचारु रूप जारी रखा। जिसपर पीड़िता ने स्थानीय थाने पर आरोपी दबंगो के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है। पुलिस शिकायत पर मामले की जाँच में जुटी है।