खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | बंथरा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम समय एक ऑटो चालक का शव मृत अवस्था में आम के बाग़ में एक पेड़ की डाल से लटका देख गाँव में हड़कंप मच गया | भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव फंदे से उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम लतीफनगर निवासी दीप कश्यप (22) पुत्र गंगू कश्यप का शव सलीम के बाग़ में आम की डाल से रस्सी के सहारे लटका देख गांव में हड़कंप मच गया | भाई अनिल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव फंदे से उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | मृतक के भाई अनिल के मुताबिक उसका भाई अविवाहित था और पेशे से ऑटो चालक था |