निकाय चुनाव-2023 पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए कड़े दिशा निर्देश संदिग्धों पर रखें विशेष नजर।
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | पुलिस उपाधीक्षक रेलवे लखनऊ श्री हृषिकेश यादव ने सोमवार को जीआरपी थाना सीतापुर व लखीमपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान जीआरपी पुलिस कर्मियों ने पुलिस उपाधीक्षक को सलामी गार्द द्वारा सलामी दी, जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक ने थाना परिसर में लावारिस माल मुकदमाती वाहनों का निरीक्षण कर नियमानुसार निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया तथा कार्यालय, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये और मौजूद समस्त पुलिसकर्मियों संग मीटिग कर उच्चाधिकारीगणो से प्राप्त आदेशों व निर्देशो से अवगत कराया गया। इस दौरान पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ओवरब्रिज, प्लेटफार्म का भ्रमण कर पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करके साफ-सुथरी वर्दी पहने व सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने तथा यात्रियों के साथ शालीनता का व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिये और कहा कि छोटे-बडे स्टेशनों व चलती ट्रेन में किसी भी प्रकार की छोटी-बडी घटना पर नजर रखने व चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्ति वस्तुओं की सघन चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया।