(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… नगर में नए एनआईसी भवन, नई वीवीआईपी शूट, ट्रांस्पोर्टनगर और लेबर अड्डा बनाने के लिए जमीन का चिन्हांकन कर लिया गया है। डीएम शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को जिले में की इन तमाम नई निर्माण योजनाओं के लिए खाली पड़ी भूमि का चिन्हांकन किया और जरुरी दिशा-निर्देश दिए।डीएम शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को जिले में नई निर्माण योजनाओं के लिए खाली पड़ी भूमि का चिन्हांकन किया। सर्वप्रथम उन्होंने जिले में बनने वाले नए एनआईसी भवन की भूमि का चिन्हांकन किया। जोकि पूर्व में बने एनआईसी भवन के ठीक बगल स्थित है। इसी तरह डीएम ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बगल उद्यान पार्क के पीछे पड़ी खाली भूमि का चिन्हांकन नई वीवीआईपी शूट बनाए जाने के लिए किया गया है। इस वीवीआईपी शूट से पहले एक द्वार का निर्माण कराया जाएगा। जिसके अंदर मात्र वीवीआईपी वाहनों की एंट्री होगी। अन्य सभी वहां इस द्वारा के बाहर पार्क किए जाएंगे। इसी तरह डीएम ने छाया चौराहे के पास जमुरिया नाले की ढाल के पास खाली पड़ी भूमि का चिन्ह्यांकन लेबर अड्डा बनाने के लिए किया है। जिसके बन जाने से काफी हद तक जिले के मजदूरों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं डीएम ने शुक्लई के पास नए ट्रांसपोर्ट नगर बसाए जाने के लिए भूमि का चिन्हांकन किया और आलापुर के पास स्थित गोकुल नगर के एचपी पेट्रोल पंप के ठीक बगल पड़ी खाली भूमि का चिन्हांकन पुलिस गेस्ट हाउस बनाए जाने के लिए किया है। इस दौरान डीएम के साथ एसपी दिनेश कुमार सिंह व एडीएम अरुण कुमार, एसडीएम नवाबगंज आनंद तिवारी, एआरटीओ अंकिता शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।



