मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भौदरी गांव में जालसाज किसान पूर्णमासी ने एक ही जमीन को कई लोगो को बिक्री कर लाखो रुपये की ठगी कर ली,यही नही जालसाज किसान ने विक्रय की गयी जमीन का एग्रीमेंट भी कर दिया था। ठगी के शिकार पीड़ित राजेश कुमार निवासी मरूई मजरा भौंदरी की लिखित शिकायत पर पर जांच के बाद डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल के निर्देश पर मोहनलालगंज पुलिस ने जालसाज किसान पूर्णमासी,गुड्डू निवासी छदोईयाखेड़ा थाना काकोरी,इमरान व इरफान पता अज्ञात,अनिल कुमार भारती निवासी बुंदावा पो०जसरा,इलाहाबाद,दिनेश कुमार निवासी जाम्हा खास पो०तेजपुर मऊ आईमा,इलाहाबाद,सौरभ सिहं निवासी रायबरेली,प्रेमशंकर निवासी कोनिया पो०बरगंद,चित्रकूट के विरूद्ध जालसाजी,धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …