सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | बंथरा थाना क्षेत्र में रविवार तड़के एक इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकान का शटर तोड़कर चोरी कर रहे बेखौफ चोर को आहट पाकर दुकान मालिक ने अन्य लोगों के साथ रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस को सूचना दे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया । पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
बंथरा के कानपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास रहने वाले विवेक साहू की घर के पास ही इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान है। विवेक साहू के मुताबिक वह शनिवार रात अपने परिवार सहित घर में सो रहे थे। तभी रविवार तड़के करीब 4 बजे दुकान से कुछ तोड़े जाने की आवाज आई। इस पर वह परिजनों के साथ बाहर निकले और देखा तो दुकान का शटर और ताला टूटा मिला। यह देखकर विवेक के होश उड़ गए। उन्होंने जब परिजनों के साथ दुकान के अंदर जाकर देखा तो एक युवक दुकान के अंदर से कुछ सामान लेकर भागा। लेकिन सभी ने मिलकर उसे दौड़ाकर धर दबोचा। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पकड़े गए युवक ने अपना नाम बंथरा के ही जुनाबगंज निवासी बबलू प्रजापति बताया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसके कब्जे से पुलिस को काफी मात्रा में चोरी का इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस ने विवेक साहू की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए पकड़े गए युवक बबलू प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
