लखनऊ – मड़ियांव थाने के अजीजनगर चौकी प्रभारी संतोष सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अजीजनगर चौकी के अंदर का एक वीडियो सोमवार देर रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें कुछ लोग अंदर खड़े होकर रुपये गिन रहे थे। वहीं सामने कुर्सी पर चौकी प्रभारी बैठे थे। मामले की जांच एसीपी अलीगंज को सौंपी गई थी। शुरूआती जांच में भूमिका संदिग्ध पाई गई। जिसके आधार पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने निलंबित कर दिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक मड़ियांव के अजीजनगर चौकी पर बतौर प्रभारी तैनात संतोष सिंह को मंगलवार को निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें चौकी के अंदर पांच लोग मौजूद है। इसमें चौकी प्रभारी संतोष सिंह अपनी कुर्सी पर बैठे है। दो अन्य लोग भी कुर्सी पर बैठे है। जबकि संतोष सिंह के सामने खड़े दो युवक कुछ देर बातचीत करते हैं।इस बातचीत में संतोष सिंह की आवाज आ रही है। दोनों युवक इसी बीच जेब से रुपये निकालकर गिनते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो सोमवार देर रात वायरल हुआ। जिसके बाद एसीपी अलीगंज अली अब्बास को जांच सौंपी गई। शुरूआती पड़ताल में चौकी प्रभारी की भूमिका संदिग्ध मिली। जिसके बाद प्राथमिक जांच की रिपोर्ट एसीपी ने पुलिस कमिश्नर को भेज दी। इसी आधार पर संतोष सिंह को निलंबित कर दिया है। वहीं मामले की पूरी जांच की जा रही है।एसीपी अलीगंज अली अब्बास के मुताबिक मामले की जांच मिलने के बाद पड़ताल शुरू की गई। जिसमें सामने आया कि चौकी के अंदर बैठे प्रभारी संतोष सिंह की भूमिका संदिग्ध है। इस मामले में संतोष सिंह से भी पूछताछ की गई। संतोष ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वीडियो डेढ़ महीने पुराना है।हादसे के एक मामले दोनों पक्षों ने आपस में समझौता किया था। इसी को लेकर दोनों युवक वहां पहुंचे थे। उनसे लेनदेन का कोई सरोकार नहीं है